30-10-2021
‘मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना’ नाटिका के माध्यम से प्रिसीडियम के छात्रों ने दिया
एकता का संदेश ‘मजहब नहीं सिखाता, आपस में बैर रखना’ पंक्ति हमारे देश की अनेकता में एकता को दर्शाती है। इसी एकता के प्रतीक और आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लौह पुरुष ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ के राष्ट्र के प्रति समर्पण व सद्भावना के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रिसीडियम स्कूल में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा का प्रारंभ सुविचार के साथ किया गया। छात्रों ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल’ के संघर्षमय जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं राष्ट्रीय एकता पर आधारित कविता, पोस्टर व भाषण आदि के माध्यम से सभी को एकता का संदेश दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता की भावना से भरपूर नाटक प्रस्तुत करके छात्रों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘श्रीमती निशी भटनागर’ ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का
विकास शांति और समृद्धि तभी संभव है, जब देश के लोगों के बीच एकता होगी।