14-09-2021
हिंदी के महत्त्व पर जोर देने और हर पीढ़ी के बीच इसको बढावा देने के लिए प्रिसीडियम में हिंदी भाषा के प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु ‘हिंदी दिवस’ के अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। सभा का मुख्य उद्देश्य अपनी भाषा, संस्कृति एवं मूल्यों को बरकरार रखना था। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कविता पाठ भाषण एवं शब्द अंताक्षरी के माध्यम से शब्दों के शुद्ध उच्चारण द्वारा नए-नए शब्द बनाकर विद्यार्थियों ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय दिया। व्याकरण की समझ को मजबूत बनाते हुए विद्यार्थियों ने चित्र के माध्यम से विभिन्न व्याकरण के विषयों को प्रस्तुत किया। हिंदी भाषा के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ‘श्रीमती निशी भटनागर’ ने सभी को ‘हिंदी दिवस’ की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदी हमारे देश की संस्कृति और संस्कारों का प्रतिबिम्ब है।