26-04-2021
वर्तमान में गतिविधि द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाना व प्रकरण से संबंधित ज्ञान को स्थांतरित करना बहुत ही महत्वपूर्ण व आवश्यक हो गया है | इसी उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु प्रिसीडियम हिसार की कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा के दौरान हिंदी की गतिविधि ‘क्रिया‘ करवाई गई | इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने क्रिया के विभिन्न रूपों के माध्यम से अपने मन के भावों को प्रकट कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया | इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों के मानसिक विकास को मजबूत करना व उनकी सूझ-बूझ को विकसित करना था |