19-12-2020
आज प्रिसीडियम की कक्षा पाँचवी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा के दौरान हिंदी की गतिविधि ‘काल’ करवाई गई | इस गतिविधि के माध्यम से विद्यार्थियों ने काल व उसके भेदों पर प्रकाश डाला | इस ऑनलाइन गतिविधि को करवाने का मुख्य प्रयोजन विद्यार्थियों के काल व उसके भेद संबंधी समुचित ज्ञान में वृद्धि करना रहा | इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने उत्साह व जोश के साथ बढ़-चढ़ कर भाग लिया | इस गतिविधि में विद्यार्थियों ने चार्ट, रंगीन कागज़ व विभिन्न प्रकार के रंगों का प्रयोग कर सबको अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही भूत काल, वर्तमान काल व भविष्यत काल के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष अनेकों उदाहरण प्रस्तुत करें | गतिविधि के माध्यम से काल व उसके भेदों की समझ के अनुभव का विद्यार्थियों व अभिभावकों ने मिलकर लुफ़्त उठाया |