21-11-2020
कक्षा -1 के साथ शैक्षिक क्रियाक्लाप किया गया, जिसका उद्देश्य था बच्चों को विलोम शब्दों का ज्ञान करवाना था । बच्चों के नाम पर्चियों पर लिखकर उन्हें आपस में मिला दिया गया। यह कार्य अध्यापिका ने ही किया। बच्चों ने क्रिया का बहुत आनंद लिया। खेल - खेल में सभी ने विलोम शब्दों की प्रवृति को समझा। कक्षा एक के एक छात्र ने तो खुला शब्द का विलोम शब्द नहीं खुला बताया - बंद नहीं । आज जब उस छात्र ने चित्र में एक ओर बंद तथा दूसरी और खुले दरवाज़े का चित्र बनाया तो लगा की उसे समझ आ गया है। इस क्रिया की क्रियाक्लाप का सफलता का आभास हुआ। बच्चो ने इस क्रिया का आनंद लिया। क्रिया से बच्चो के मानसिक ,बौद्धिक, भाषिक, लेखन ,पठन व् कलात्मक प्रदर्शन कौशल का विकास हुआ।