07-11-2020
दोहा हिंदी साहित्य में बहुत ऊँचा दर्जा रखता है। कबीरदास जी, रहीम, तुलसीदास जी व अन्य बहुत से रचयिता ऐसे हैं जिन्होंने दोहा रचना की। दोहे में लय इतनी सार्थक होती है कि इसे एक राग के रूप में भी अलापा जा सकता है। इसके द्वारा हम किसी भाषा के नियमों और व्यवस्थाओं का ज्ञान प्राप्त कर सकते है, इसी ज्ञान के निखार के लिए प्रिसीडियम ने नौवीं की ऑनलाइन कक्षा में दोहा वाचन ज्ञान गतिविधि का
आयोजन किया। कक्षा के लगभग सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा। विद्यार्थियों ने ड्राइंग शीट व चार्ट पेपर पर दोहे को उनके भावार्थ के साथ चित्रों के माध्यम से समझाया। विधार्थियों ने चित्रों को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया जिसमें उनके ज्ञान के साथ-साथ कला के भी उत्कृष्ट नमूने देखने को मिले। इस गतिविधि के दौरान कक्षा में विशेष उत्साह और खुशी का माहौल देखा गया।