14-09-2020
बगला रोड स्थित हिसार के प्रतिष्ठित स्कूल प्रिसीडियम की ऑनलाइन कक्षाओ में
हिंदी दिवस का आयोजन किया गया | हिंदी दिवस का आयोजन कक्षा पहली, दूसरी
व तीसरी के विद्यार्थियों के द्वारा किया गया | भारतीय सविंधान ने 14 सितम्बर 1949 में हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया इसलिए हर साल हम 14 सितम्बर को हिं दीदिवस के रूप में मनाते हैं | ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गई | कक्षा पहली के विद्यार्थियों ने ‘रोल प्ले’ गतिविधि के माध्यम से अपने पसंदीदा पात्रों का हिंदी के शुद्ध उच्चारण के साथ बखूबी अभिनय किया और कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों के लिए ‘शब्दों की अन्ताक्षरी’ प्रतियोगिता आयोजित की गई | इस गतिवधि के दौरान बच्चों ने अक्षरों के माध्यम से नए - नए शब्द बनाकर अपनी सूझ-बूझ का प्रदर्शन किया | कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों ने अपनी व्याकरण की समझ को मज़बूत बनाते हुए समानार्थी शब्द, विलोम शब्द, लिंग शब्द व एक - अनेक शब्दों का चित्रों के माध्यम से प्रस्तुतीकरण किया | सभी विद्यार्थियों ने इन गतिविधियों का आनंद उठाया | विद्यार्थियों ने हिंदी दिवस के महत्त्व को दर्शाता हुए हिंदी दिवस पर भाषण, कविता व स्लोगन प्रस्तुत किए |