05-05-2021
प्रिसीडियम हिसार की कक्षा दूसरी के विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा के दौरान हिंदी की गतिविधि ‘समानतुक शब्द’ करवाई गई| विद्यार्थियों ने समानतुक शब्दों के अनेक उदाहरण स्वयं बताए जैसे–रानी–पानी, खाना–जाना, आदि| विद्यार्थी समानतुक शब्दों का प्रयोग करते करते इस तरह मग्न हुए कि उन्होंने अपने आप से छोटी-छोटी कविताएँ ही बना दी| विद्यार्थी इस गतिविधि के दौरान आनंद का अनुभव कर रहे थे और उनमे भरपूर उत्साह व जोश दिखाई दे रहा था| सभी विद्यार्थियों ने इस गतिविधि में बढ़-चढ़कर भाग लिया| विद्यार्थियों ने इस गतिविधि को करते हुए विभिन्न रंगों का प्रयोग कर अपने पसंदीदा चित्र बनाए| इस गतिविधि का उद्देश्य विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास करना था