23-08-2017
हिन्दी भाषा के महत्व को समझते हुए, प्रेसिडियम हिसार में हाल ही में एक 'हिन्दी सप्ताह' का आयोजन किया गया जिसमें कईं रोचक क्रियाएं बड़े ही जोश और उल्लास से की गईं| हमारी मात्रभाषा के प्रति प्रेसिडियंस के दिलों में आदर बढ़ने हेतु, इस सप्ताह की शुरुआत श्रुतलेख, कथा-लेखन और कविता-लेखन से हुई| विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ के हिस्सा लिया और अपनी काबिलियत के अनुसार दिए गये विषयों पे बहुत बढ़िया कहानियाँ और कवितायें लिखीं| इस से हिन्दी साहित्य के लिए विद्यार्थियों में दिलचस्पी बढ़ी|
एक प्रातः सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रेसिडियंस ने अपनी दमदार हिन्दी कविताओं और भाषणों से सब का दिल जीत लिया| एक 'ऐसे-ऐसे' नुक्कड़ नाटक द्वारा विद्यार्थियों और अध्यापकों के बीच के खूबसूरत रिश्ते को दर्शाया गया| इस मनोरंजक और ग्यान्वर्धक हिन्दी साप्ताह से बच्चों को 'हिन्दी हमारी शान है, देश का अभिमान है' की सीख मिली और उन्होने इस आदरणीय भाषा का गौरव बढ़ने का संकल्प लिया|